Champions Trophy Semi Final: न्यूजीलैंड से जीते तो रोहित एंड कंपनी को मिलेगा 2023 वर्ल्ड कप का बदला लेने का मौका

Last Updated:March 01, 2025, 23:51 IST
भारतीय क्रिकेट टीम अगर न्यूजीलैंड को हरा देती हैं, तो फिर उसका सामना सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. फिर भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 विश्व कप फाइनल का बदला लेने का मौका होगा. ऑ…और पढ़ें
सेमीफाइनल में भारत की टक्कर वर्ल्ड चैंपियन टीम से हो सकता है.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से तय होगा कि भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला किस टीम से होगा. साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बनी. भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में हैं. यहां टेबल टॉपर के लिए लड़ाई है. अगर भारत इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देगा तो फिर सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर काबिज वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. लेकिन अगर रोहित एंड कंपनी को न्यूजीलैंड से हार मिलती हैं तो फिर सेमीफाइनल में भारत की टीम साउथ अफ्रीका से टकराएगी.
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. रोहित एंड कंपनी के पास सुनहरा मौका है कि वो पहले कीवियों को हराए और सेमीफाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करे.चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम उतरेगी.यह मैच चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से कोई एक हो सकता है.
अंडरटेकर का कैसे पड़ा डेडमैन नाम… 6 बार मरकर हुआ जिंदा, लोटे का क्या था रहस्य
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही तो फिर खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेले जाएंगे जबकि फाइनल मुकाबला भी ढाई बजे से ही खेला जाएगा.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे हेड टू हेडभारत और न्यूजीलैंड 118 वनडे में भिड़ चुक हैं. इस दौरान भारत ने 60 वनडे जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 50 जीत दर्ज है. 7 वनडे बेनतीजा रहे. आंकड़ो में बेशक भारत का पलड़ा भारी है लेकिन न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम भारत को कड़ी टक्कर देने का दम रखती है. दोनों टीमें 20 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं तब भारत को कीवियों से हार मिली थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 23:51 IST
homecricket
न्यूजीलैंड से जीते तो रोहित एंड कंपनी को मिलेगा WC का बदला लेने का मौका