अमिताभ बच्चन संग जी भरकर किया रोमांस, फिर खूब रोईं स्मिता पाटिल! 43 साल बाद भी सुपरहिट है गाना

नई दिल्ली: कमर्शियल सिनेमा से दूर रहने वाली स्मिता पाटिल ने बेहद रोमांटिक गाना ‘आज रपट जाए’ शूट किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने पर्दे पर आग लगी थी. फिल्म ‘नमक हलाल’ के इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. दोनों की मस्ती दर्शकों को खूब भाई थी, लेकिन गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल का बुरा हाल था. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनसुार, गाने ‘आज रपट जाए’ की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल बहुत परेशान हो गई थीं. उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वे घंटों रोती रही थीं. दरअसल, स्मिता एक कमर्शियल हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं और न ही नाचना-गाना करना चाहती थीं. गाने की शूटिंग के समय वह बहुत परेशान थीं और अमिताभ ने उन्हें थोड़ा सहज किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अमिताभ बच्चन संग जी भरकर किया रोमांस, फिर खूब रोईं स्मिता पाटिल!