Rooftop Garden | Home Gardening Tips | Small Space Garden | Indoor Plants Care | Urban Gardening | Balcony Garden Ideas | Terrace Gardening

Last Updated:October 13, 2025, 13:19 IST
Gardening Tips: घर में जगह न होने पर भी आप अपनी छत को हरा-भरा गार्डन में बदल सकते हैं. छत पर गार्डन बनाने के लिए सही पौधों का चयन, पानी और धूप का ध्यान, और सुरक्षा उपाय बेहद जरूरी हैं. ये टिप्स आपके छोटे स्पेस को सुंदर और शांतिपूर्ण बना देंगे.
ख़बरें फटाफट
सिरोही: अगर आप भी घर में गार्डन बनाना चाहते हैं और घर में गार्डन बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, तो आप इसे छत पर भी बना सकते हैं. मकान की छत पर बनाए गए गार्डन को टेरेस गार्डन के नाम से भी जाना जाता है. इस गार्डन को तैयार करने में कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है. सिरोही जिले के किवरली गांव में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से मानसरोवर भवन में करीब 6 वर्ष पहले टेरिस गार्डन विकसित किया गया था. इस गार्डन को देखने और टेरेस गार्डन की तकनीक को सीखने के लिए देश विदेश से लोग यहां आते हैं.
यहां टेरेस गार्डन की देखरेख कर रहे बीके अजय भाई ने बताया कि टेरेस गार्डन बनाने के लिए एक खास तकनीक का यहां उपयोग किया गया था. जिसमें सबसे पहले छत पर वॉटरप्रूफ कोटिंग करवाई गई थी. इसके बाद चार इंच तक बजरी की परत बिछाई गई. बजरी की परत के ऊपर मिट्टी को बिछा कर पौधों की बुवाई की गई. यहां पर डेकोरेटिव पौधों के अलावा चमेली, गुलाब समेत कई फूलों की गार्डनिंग हो रही है. लोग चाहे तो टेरेस गार्डन में सब्जियां भी उगा सकते हैं.
पूरी तरह ऑर्गेनिक है ये गार्डन :बीके अजय भाई ने बताया कि टेरेस गार्डन में ज्यादा फैलने वाली जड़ों वाले पेड़ या बड़े पेड़ नहीं लगाये जा सकते हैं. वहीं पौधों को दिए जा रहे पानी का भी ध्यान रखना जरूरी है. जब पौधे की पत्तियां नम हो तो उसके अगले दिन पानी देना चाहिए. यहां हो रही गार्डनिंग पूरी तरह ऑर्गेनिक है. इसमें किसी तरह के रासायनिक खाद या कीटनाशक का उपयोग नहीं किया गया है. मिट्टी में गोबर मिलाकर उसे करीब एक वर्ष तक सड़ाया जाता है. इसके बाद जो मिट्टी होती है, वो काफी उपजाऊ हो जाती है. यहां हो रही गार्डनिंग में गमलों से भी कई बड़े पौधे लगाए गए थे. जिसे बाद में दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाता है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 13:19 IST
homelifestyle
घर में स्पेस कम? छत को बदले गार्डन में, चारों तरफ फैलेगी हरियाली