काहिरा में सीजफायर के लिए तैयार हो रहा कमरा, उधर-इजरायल का ‘ऑपरेशन बदला’, 2 कमांडर हलाक
इजरायल-हमास युद्ध रोकने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में कमरा तैयार किया जा रहा है. अगले हफ्ते वहां सीजफायर का ऐलान किया जाना है. लेकिन इसी बीच इजरायल ने हमास पर रॉकेटों की बारिश कर दी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी शहर जबालिया में एक रिहायशी इमारत के दो अपार्टमेंट पर हमला हुआ, जिसमें एक ही परिवार के कम से कम 19 लोग मारे गए. उधर, जेनिन में ड्रोन से इजरायली सेना ने हमास के 2 कमांडरों को मार गिराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला उस वक्त हुआ, जब 40 से ज्यादा नागरिक घरों और गोदाम में शरण लिए हुए थे. बवाल मचा तो इजरायली सेना ने इस पर जवाब भी दिया. कहा, हमने मध्य गाजा में आतंकी ढांचे पर प्रहार किया. इन जगहों से लगातार इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे थे. उधर, हमास ने कहा कि वेस्ट बैंक में हुए एक ड्रोन हमले में उसके दो कमांडर मारे गए हैं. यह घटना शनिवार शाम की है, जब जेनिन में इजरायल ने हमास के लोकल कमांडर राफत दवासी और अहमद अबू आरा को निशाना बनाया गया.
#عاجل جيش الدفاع وجهاز الأمن العام قضيا على مخربين اثنين بارزين تابعين لحماس اللذين كانا ضالعين في التخطيط لعملية إطلاق النار الإرهابية في غور الأردن التي أسفرت عن مقتل المواطن يهوناتان دويتش رحمه الله
⭕️خلال نشاط مشترك لجيش الدفاع وجهاز الأمن العام، أغارت قطعة جوية على سيارة في… pic.twitter.com/hLOwEN7PlW
— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) August 17, 2024