कमरा नंबर-104, 1 औरत, 1 कांस्टेबल, 1 बच्चा… कपड़े गंदे होने का बहाना, जयपुर रेप कांड की कहानी

Last Updated:March 11, 2025, 08:28 IST
Jaipur Constable Rape Case: बीते 7 तारीख की रात को पीड़ित महिला के पति का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. अगले दिन यानी कि 8 मार्च को महिला दिवस के दिन थाने में ब…और पढ़ें
जयपुर के होटल में महिला के साथ दुष्कर्म. (सांकेतिक तस्वीर)
Rajasthan News: एक तरफ जहां महिला दिवस पर पूरे देश में जगह-जगह महिलाओं का सम्मान हो रहा था और उनकी सुरक्षा को लेकर बातें कही जा रही थीं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में ऐसी घटना घटी, जिसने पुलिस की वर्दी पर सवाल उठा दिया. यह घटना जयपुर के एक होटल में कमरा नंबर 104 में हुई है. जहां पर राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल ने बयान दर्ज कराने आई महिला का रेप कर दिया. महिला प्रेग्नेंट थी और उसके साथ ही उसका तीन साल का बेटा भी था. बेटे के सामने ही पुलिस वाले ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार करके सस्पेंड कर दिया गया है.
बीते 7 तारीख की रात को पीड़ित महिला के पति का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. अगले दिन यानी कि 8 मार्च को महिला दिवस के दिन थाने में बयान दर्ज कराना था. इस दौरान आरोपी कांस्टेबल भागाराम महिला को थाने नहीं ले जाकर होटल ले गया और रेप किया. इस दौरान महिला का तीन साल का बेटा भी उसके साथ था. वहीं जब 3 साल के बेटे के सामने मां की रेप की घटना ने सुर्खियां बटोरीं तो गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है. कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कांस्टेबल ने होटल के रजिस्टर में कोई एंट्री भी नहीं की थी. होटल के कर्मचारी ने बताया कि कांस्टेबल के साथ एक लेडीज थी और होटल के कमरा नंबर 104 नंबर में 20 मिनट तक रुके थे. इसके बाद कांस्टेबल ने सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आया और बोला कि ये लोग रिलेशन में हैं. बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं, बस थोड़ी देर में निकल रहे हैं.
First Published :
March 11, 2025, 08:06 IST
homerajasthan
कमरा नंबर-104, कपड़े गंदे होने का बहाना… जयपुर रेप कांड की कहानी