गुलाब की खेती का हब है राजस्थान का यह जिला, सैकड़ों किसान करते हैं खेती, लाखों में होती है कमाई

Last Updated:March 17, 2025, 17:17 IST
Sriganganagar Rose Cultivation: राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला किन्नू की मिठास के अलावा गंगानगरी गुलाब की खुशबू के कारण भी देशभर में प्रसिद्ध है. यहां किसान बड़े पैमाने पर देसी गुलाब का उत्पादन करते हैं. त्यौहारी …और पढ़ेंX
गंगानगर का गुलाब देशभर में प्रसिद्ध है.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध है.त्यौहारी सीजन में गुलाब की मांग और मुनाफा बढ़ता है.किसान गुलाब की खेती से सालाना लाखों कमाते हैं.
श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला किन्नू की मिठास के कारण ही नहीं बल्कि अपने प्रसिद्ध गंगानगरी गुलाब की खुशबू के कारण भी देशभर में प्रसिद्ध है. गुलाब का नाम आते ही फिजां में खुशबू सी तैरने लगती है. गंगानगरी गुलाब की खुशबू से झालावाड़ भी महक रहा है. श्रीगंगानगर में इसी गुलाब की प्रति माह लाखों रुपए का व्यापार होता है. देसी गुलाब का भी काफी बड़ा बाजार श्रीगंगानगर में है.
श्रीगंगानगर के गुलाब की विशेषताएं
गंगानगरी गुलाब के पौधे को लगाने के कुछ ही समय बाद फूल देना शुरू कर देते हैं और यह पौधा लगभग आठ महीने तक फूलों का उत्पादन करता है. इसके बाद पौधे की गुणवत्ता में कमी आ जाती है और वह रोगग्रस्त हो जाता है. तब पुराने पौधे को हटा कर नया पौधा लगाया जाता है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है, जिससे गुलाब की उपज निरंतर बनी रहती है. इस किस्म के गुलाब की गुणवत्ता बांकी किस्मों से कहीं बेहतर होती है, जिससे बाजार में इसकी मांग लगातार बनी रहती है.
त्यौहारी सीजन में बढ़ती है फूलों की मांग
गुलाब के फूलों की मांग त्यौहारी सीजन में काफी बढ़ जाती है, जिससे उनका मुनाफा भी बढ़ जाता है. इस समय कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और इस अवसर का फायदा किसानों को मिलता है. त्यौहारी सीजन में एक बीघा खेत से 10 गुना तक मुनाफा होता है, जो किसानों और उनके परिवार को समृद्ध बना रहा है. गंगानगर में सैंकड़ों किसान गुलाब की खेती कर सालाना लाखों की कमाई कर रहे हैं.
गंगानगरी गुलाब की खपत सबसे ज्यादा
श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा खपत देसी गुलाब की है. यह श्रीगंगानगर में ही पैदा होता है. इसकी दैनिक बिक्री शादी-विवाह में ज्यादा हो जाती है जबकि सामान्य दिनों में दो से ढाई क्विंटल तक गुलाब पूरे शहर में बिकता है. इसके अलावा पीले, नारंगी, गहरे लाल, लाल आदि रंगों में भी गुलाब आते हैं, लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है. इनका उपयोग केवल गुलदस्तों में ही होता है अथवा विशेष अवसरों पर भेंट के लिए ही ये गुलाब लाए जाते है. इनके अलावा कट रोज की सबसे ज्यादा मांग फरवरी माह में रहती है. वेलेंटाइन डे के कारण फरवरी माह में गुलाब की कीमत 2 गुना बढ़ जाती है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 17:16 IST
homeagriculture
गुलाब की खेती के लिए फेमस है यह जगह, लाखों में कमाई करते हैं किसान