Rosehip is full of medicinal properties, it is a panacea for these diseases, know the benefits – News18 हिंदी
संजय यादव/बाराबंकी: वैसे हमारे देश में आज भी बहुत सी ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मौजूद हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. इसका उपयोग कर हम शरीर की विभिन्न बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. हम आपको ऐसी ही एक औषधि के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप शरीर में होने वाले कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रूसा के पौधे की इसकी पत्तियां छाल तना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. क्योंकि इसमें बहुत सारे औषधि गुण मौजूद होते हैं जिससे यह हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.
जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया रूसा के पौधे को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. इसे वसा भी कहते हैं. इसके पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद होते हैं. आयुर्वेद में रूसा के पेड़ का काफी महत्व है. इसकी पत्तियां, तना, छाल, औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ये हमें एलर्जी, अस्थमा, वात, पित्त, कफ, गांठ जोड़ का दर्द संबंधित कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. जिनको खांसी व अस्थमा की प्रॉब्लम है जैसे सांस की नली सिकुड़ जाती है. जिससे सांस फूलने की समस्या होती है. वहां पर इसकी पत्तियों का रस शहद के साथ सेवन करने से काफी हद तक लाभ मिलता है.
कई बीमारियोंसे छुटकारा दिलाता है
डॉक्टर अमित बताया कि वात पित्त कफ़ इन तीनों में इसके पत्तों के रस का सेवन करने से काफी हद तक ठीक हो जाता है. इसके अलावा शरीर में कहीं पर गांठ हो जाती है. वहां पर इसकी पत्तियों का रस निकालकर पानी के साथ सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के पहले सेवन करने से गांठ ठीक हो जाती है. वहीं जिन लोगों को जोड़ों में दर्द रहता है वहां पर इसकी छाल का काढ़ा बनाकर पीने से जोड़ों के दर्द में काफी हद तक आराम मिलता है. त्वचा संबंधी समस्या है जैसे एलर्जी या रेसेज हो जाते हैं वहां पर इसकी पत्तियों के रस का इस्तेमाल से काफी लाभ मिलता है.
.
Tags: Health, Local18
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 10:49 IST