लापता होने के बाद पहली बार पैप्ज के सामने आए ‘रोशन सिंह सोढ़ी’, शो में वापसी पर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस साल भी ये शो सुर्खियों में बना हुआ था, लेकिन इस बार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी टीआरपी की वजह से नहीं बल्कि एक एक्टर के खो जाने से चर्चा में था. शो में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह अचानक ही गायब हो गए थे. 26 दिनों तक गायब रहने के बाद वह घर वापस लौट आए. बीते शनिवार लापता होने के बाद एक्टर गुरुचरण सिंह को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर पैप्ज संग बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने सुपरहिट शो में वापसी के बारे में भी बात की. सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो में एक्टर मुंबई लौट कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या शो के मेकर्स ने उनके सारे पैसे लौटा दिए हैं, तो वह कहते हैं कि उनके लगभग पूरे पैसे मिल गए हैं, लेकिन उन्हें बाकी लोगों के बारे में पता नहीं है.