National

सड़ी सब्जी, कीड़े वाले मसाले, जानवर का कटा सिर… Momos फैक्ट्री का हाल देख छोड़ देंगे खाना

Last Updated:March 18, 2025, 14:45 IST

Momos Factory Raid: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. मोमोज फैक्ट्री का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप मोमोज खाने से पहले सौ बार सोचेंगे.सड़ी सब्जी, कीड़े वाले मसाले, जानवर का सिर... मोमोज फैक्ट्री देख कर लेंगे तौबा

अगर आप भी मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं.

हाइलाइट्स

मोहाली में मोमोज फैक्ट्री पर छापा मारा गया.सड़ी सब्जियों और खराब तेल से मोमोज बनाए जा रहे थे.मसाले में कीड़े और फ्रिज में जानवर का कटा सिर मिला.

अगर आप भी मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. पंजाब के मोहाली से मोमोज लवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा. वहां सड़ी-गली सब्जियों, फंगस लगी पत्तागोभी और खराब तेल से मोमोज बनाया जा रहा था. इतना ही नहीं, यहां मोमोज के मसाले में कीड़े तक मिलने की बात सामने आई है. इसके साथ ही यहां एक फ्रिज के अंदर जानवर का कटा हुआ सिर बरामद किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा, फैक्ट्री में बर्तनों के अंदर कुछ मात्रा में मांस भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दरअसल यहां फैक्ट्री से निकल रहे कचरे को देखकर लोगों को शक हुआ. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो स्थिति बेहद भयावह थी. वहां गंदगी के बीच मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया.

Indian Street Vendors are selling Unadulterated Poison – scenes from Mohali where locals raided a famous Momos vendor pic.twitter.com/jl0cBbwdSR

— Mihir Jha (@MihirkJha) March 17, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj