Round of drizzle in the state, coolness mixed in the atmosphere, food giver also worried due to unseasonal rain | प्रदेश में बूंदाबांदी का दौर, फिजाओं में घुली ठंडक, बेमौसम बारिश से अन्नदाता भी चिंतित
जयपुरPublished: Mar 08, 2023 10:13:42 am
राजस्थान में फिजाओं में ठंडक घुलने के साथ ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
प्रदेश में बूंदाबांदी का दौर, फिजाओं में घुली ठंडक, बेमौसम बारिश से अन्नदाता भी चिंतित
राजस्थान में फिजाओं में ठंडक घुलने के साथ ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बीते 48 घंटे में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ ही बूंदाबांदी और ओलावृष्टि होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई। जयपुर में 1, कोटा के चेचट में 25, बांसवाड़ा के भूंगरा में 15, पाली के जवाई बांध में 14, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 12, झालावाड़ के पिड़ावा में 11 मिमी और कोटा के मंडाना में भी 10 मिमी बारिश हुई।