Row Over PM Modi’s Degree: NCP Chief Sharad Pawar Breaks Silence, Here Is What He Says | अडानी पर JPC खारिज के बाद विपक्ष का पीएम डिग्री विवाद हुआ फुस्स! शरद पवार ने बताया सियासी मुद्दा
नई दिल्लीPublished: Apr 10, 2023 07:58:30 am
PM Modi Degree Row: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उन लोगों पर निशाना साधा जो नेताओं की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। एनसीपी प्रमुख ने कहा, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और महंगाई इस समय चर्चा के मुद्दे हैं और नेताओं को ऐसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए न कि शैक्षिक योग्यता पर ध्यान देना चाहिए।
sharad pawar
pm modi Degree Row: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मामले पर JPC मांग को खारिज करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने विपक्ष के एक और मुद्दे की हवा निकाल दी है। शरद पवार ने उन लोगों पर निशाना साधा जो नेताओं की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। पवार ने कहा है कि ये लोग ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनपर बाद में भी बात हो सकती है। दरअसल दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे सहित विपक्ष के कई नेता प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल खड़े कर रहें है।