Bigg Boss 19: तान्या ने गेम के लिए अमाल मलिक का किया इस्तेमाल

Last Updated:November 06, 2025, 08:07 IST
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. कभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे आमिर मल्लिक और तन्या मित्तल के रिश्ते में अब दरार आ गई है. हाल ही में शो के एक प्रोमो भी दिखाया गया था कि अमाल मल्लिक और गौरव खन्ना तन्या की गेम स्ट्रैटेजी पर चर्चा करते नजर आए. दोनों ने इशारों-इशारों में कहा कि तान्या ने गेम में टिके रहने के लिए अमाल मलिक का इस्तेमाल किया. अब इस बयान के बाद शो में घर का माहौल काफी बदला दिखा.
हर दिन देखने को मिल रहा नया अंदाज
नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अब रिश्तों का रंग बदलता नजर आ रहा है. जहां एक वक्त पर आमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच अच्छी दोस्ती थी, अब वही रिश्ता ठंडा पड़ गया है. शो में दिखा कि आमाल और गौरव खन्ना, तान्या के गेम प्लान पर बात करते दिखे.
वीडियो में आमाल कहते नजर आए, ‘मैं तो रोमांस कर रहा था, अपनी लव स्टोरी बना रहा था कैमरे पर.’ उन्होंने साफ इशारा दिया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका इस्तेमाल किया जाएगा. इस पर गौरव खन्ना ने कहा कि उन्होंने देखा कि घर में एक ऐसा लड़का है जो थोड़ा इमोशनल और अकेला है, तो उन्होंने मौके का फायदा उठाया. उन्होंने तुम्हें अपने गेम के लिए यूज किया और अटेंशन लेने के लिए भी ये सब किया.
गौरव खान ने तान्या पर उठाए सवाल
आमाल ने अपनी बात रखते हुए जवाब में कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि मेरा बाहर एक रिश्ता है, और यहां जो हो रहा है, उससे वो खराब हो सकता है. गौरव बोले, लेकिन उन्हें इससे क्या फर्क पड़ता है. वो तो कहेंगे कि बाहर की बातें बाद में संभाल लेंगे. अभी तो तुम्हारे साथ गेम खेलना है. मैं पहले हफ्ते से देख रहा हूं, कैसे उन्होंने तुम्हारा इस्तेमाल किया.
आमाल बाद में निराश होकर खुद ही कह देते हैं कि तान्या की ये झूठी और काल्पनिक कहानियां अब समझ आ रही हैं और सिर हिलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. आपको बता दें कि आमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती अब टूटने की कगार पर है. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थे. मुश्किल वक्त में तान्या आमाल का सहारा बनी थीं. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.हालिया एपिसोड नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच भी जमकर बहस देखने को मिली. नीलम और तान्या की दोस्ती भी अब टूट गई है. नीलम का मानना है कि तान्या ने उस फरहाना से दोस्ती रखी, जिसने उसे पहले टास्क में बुरा कहा था.
बता दें कि घर के ज्यादातर सदस्य अब तान्या के खिलाफ नजर आ रहे हैं. नीलम ने तो यहां तक कह दिया कि तान्या की वजह से उसका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ. वहीं आमाल का रवैया भी तान्या के लिए ठंडा पड़ गया है. उन्होंने तान्या को अटेंशन सीकर तक कह दिया है. वहीं तान्या इस बात से बहुत आहत दिखीं क्योंकि वह आमाल को अपना करीबी दोस्त मानती थीं. लेकिन अब बिग बॉस के घर में उनके रिश्ते की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है.
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 08:07 IST
homeentertainment
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने गेम के लिए किया अमाल मलिका का इस्तेमाल



