Rajasthan
Earthquake of magnitude 5.4 shakes Peru | पेरू में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.4 तीव्रता

जयपुरPublished: Aug 18, 2023 06:15:43 pm
Earthquake In Peru: दुनियाभर में हर दिन कई भूकंप के मामले सामने आते हैं। आज पेरू में भूकंप का मामला देखने को मिला।
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। हर दिन दुनिया के किसी न किसी हिस्से में भूकंप आते हैं। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया भूकंप जुड़ गया है। यह भूकंप पेरू (Peru) के सैन जुआन (San Juan) शहर से 82 किलोमीटर साउथ में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, शुक्रवार, 18 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 57 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने पेरू में आए इस भूकंप की पुष्टि की है।