Royal Jewelry Show: शाही और ट्रेडिशनल गहनों का खजाना, डायमंड हार ने खींचा ध्यान, हर रेंज में उपलब्ध

Last Updated:March 03, 2025, 08:19 IST
Royal Jewelry Show Udaipur: फील्ड क्लब में आयोजित रॉयल ज्वेलरी शो के दूसरे दिन भी लोगों का तांता लगा रहा. यहां हेरिटेज डिजाइन के साथ हर रेंज में ज्वेलरी उपलब्ध है.X
रॉयल ज्वैलरी शो
हाइलाइट्स
जयपुर के जीके चूड़ीवालाज ने 1.25 करोड़ का डायमंड हार पेश किया.शो में 3,000 से अधिक ज्वेलरी डिजाइनों का कलेक्शन.राजस्थानी मीनाकारी ज्वेलरी शो का मुख्य आकर्षण.
उदयपुर. फील्ड क्लब में आयोजित रॉयल ज्वेलरी शो का दूसरा दिन भी खरीदारी के लिए उत्साही ग्राहकों से गुलजार रहा. वेडिंग और फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए यहां ब्राइड और ग्रूम ज्वेलरी की शानदार वैरायटी पेश की गई है. इस शो में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली 3,000 से अधिक ज्वेलरी डिजाइन के साथ ही शाही और ट्रेडिशनल गहनों का भी खास कलेक्शन मौजूद है.
यहां ऑफिस, पार्टी वियर से लेकर शादी के विभिन्न फंक्शन जैसे मेहंदी, सगाई, हल्दी और रिसेप्शन के लिए आकर्षक ज्वेलरी उपलब्ध है. शहरवासी अपनी पसंद के अनुसार कंटेम्पररी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी को कस्टमाइज भी करवा रहे हैं. जयपुर की प्रसिद्ध मीनाकारी ज्वेलरी इस शो का मुख्य आकर्षण बनी हुई है.
हर रेंज की ज्वेलरी उपलब्ध, हेरिटेज डिजाइन भी शामिलगर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इयररिंग्स, पतले नेकलेस और बैंगल्स का खास कलेक्शन पेश किया गया है. शो में जयपुर एम्पोरियम ज्वेलर्स की ओर से लाई गई एंटीक ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी काफी पसंद की जा रही है. इसमें मूंगा, पन्ना और हीरे जड़े ब्रोच शामिल हैं, जिनकी कीमत 1 से 5 लाख रुपए तक है. इन ब्रोच डिजाइनों में मोर, भगवान कृष्ण और नेचर इंस्पायर्ड डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है.
इसके अलावा शो में करीब 1,000 से अधिक ईयररिंग्स और रिंग्स की वैरायटी भी प्रदर्शित की गई है. राजपूत परिवारों की महिलाएं हसली की ओर आकर्षित हो रही हैं, जिसमें 17 लाख रुपए की कीमत वाला एक खास नेकलेस शामिल है. 150 ग्राम सोने और डायमंड जड़े इस गहने को कारीगरों ने 3 महीने की मेहनत से तैयार किया है.
डायमंड हार ने खींचा ध्यान, कीमत 1.25 करोड़जयपुर के जीके चूड़ीवालाज ज्वेलर्स ने अपने कलेक्शन में एक 1.25 करोड़ रुपए का रेयर डायमंड हार पेश किया है. इस हार में बड़े आकार के डायमंड के साथ पोल्की और एमरल्ड का बारीक काम किया गया है. इसे 22 और 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है और इसमें राजस्थानी मीनाकारी की झलक भी देखने को मिलती है. इस सेट के साथ खूबसूरत इयररिंग्स भी शामिल हैं. ज्वेलर्स के अनुसार, इसे तैयार करने में 2 महीने का समय लगा है. शकुन ग्रुप, एसजीएम कम्युनिकेशन और सिक्योर ग्लोबल लॉजिस्टिक्स द्वारा आयोजित यह ज्वेलरी शो मे आम आदमी से लेकर बड़े कलेक्टर तक इसका लाभ उठा सकते हैं. अगर आप कुंदन मीना, गोल्ड, डायमंड, रूबी, जयपुरी जेम स्टोन और सिल्वर ज्वेलरी खरीदने के इच्छुक हैं, तो यह शो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 08:19 IST
homelifestyle
Royal Jewelry Show: शाही और हेरिटेज गहनों का खजाना, डायमंड हार ने खींचा ध्यान