Rajasthan
royal train palace on wheels, you will be shocked to hear tour fare | ये है शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स, राजस्थान में टूर का किराया सुनकर ही उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Sep 28, 2023 03:12:11 pm
Palace On Wheels Train: दिल्ली से रवाना होकर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, आगरा का सात दिनों में भ्रमण करवाती है।
जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम RTDC ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर पैलेस ऑन व्हील्स को शुरू किया है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, आगरा होते हुए सात दिन बाद दिल्ली लौटेगी। खास बात यह है कि 7 दिन के पर्यटन टूर पर दो जनों का करीब 8 लाख रुपए किराया रहेगा।