लेकसिटी में रॉयल वेडिंग — हर जगह अलग कार्यक्रम, हर लोकेशन पर शाही रौनक

Last Updated:November 21, 2025, 13:12 IST
Udaipur Royal Wedding : उदयपुर एक बार फिर हाई-प्रोफाइल रॉयल वेडिंग का गवाह बना है. अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी ने शहर में ग्लैमर और अंतरराष्ट्रीय सितारों की धूम मचा दी है. चार्टर फ्लाइट्स, शाही पैलेस, बॉलीवुड-हॉलीवुड परफॉर्मेंस और कड़ी सुरक्षा के बीच यह शादी उदयपुर की शान बढ़ा रही है.
अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग समारोहों ने शहर में ग्लैमर और शाही रस्मों की बहार ला दी है. चार्टर विमानों से मेहमानों का आगमन शुरू होते ही उदयपुर के प्रमुख पैलेस और होटल जगमगा उठे हैं.

लीला पैलेस — वेलकम डिनर<br />विवाह समारोह की शुरुआत गुरुवार रात लीला पैलेस में आयोजित भव्य वेलकम डिनर से हुई. मेहमानों के लिए रॉयल थीम पर विशेष रूप से संगीत, डेकोरेशन और क्यूज़ीन की व्यवस्था की गई. मेजबान परिवार ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों व खास मेहमानों का शाही स्वागत किया.

ताज लेक पैलेस — हल्दी सेरेमनी<br />शुक्रवार दोपहर ताज लेक पैलेस में पारंपरिक अंदाज के साथ हल्दी समारोह संपन्न होगा. लेक के बीच स्थित इस ऐतिहासिक पैलेस को पीले और फ्लोरल थीम में सजाया गया है. परिवार और करीबी मेहमानों की मौजूदगी में रस्में होगी.
Add as Preferred Source on Google

सिटी पैलेस — बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार परफॉर्मेंस<br />शुक्रवार रात सिटी पैलेस के माणक चौक और जनाना महल में बॉलीवुड और ग्लोबल स्टार्स की ग्रैंड परफॉर्मेंस नाइट होगी.<br />यहां 80 फीट का हाई-टेक स्टेज बनाया गया है, जिसे 3डी लाइटिंग इफेक्ट से सजाया गया है.<br />ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, करण जौहर, जैकलीन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, वाणी कपूर और जाह्नवी कपूर के आने की संभावना है.<br />इसके साथ ही हॉलीवुड पॉप आइकन जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर भी उसी रात शानदार प्रस्तुति देंगे.

जग मंदिर पैलेस — शादी<br />23 नवंबर को जग मंदिर पैलेस में मुख्य विवाह समारोह होगा. दूल्हा वामसी और दुल्हन नेत्रा का शाही बारात स्वागत, फेरें और रॉयल डिनर यहीं संपन्न होंगे. लेक पिचोला के बीच स्थित इस पैलेस को राजस्थानी थीम और फ्लोरल आर्ट से सजाया गया है.

डीजे ब्लैक कॉफी — इंटरनेशनल म्यूजिक शो<br />हाई-प्रोफाइल म्यूजिक नाइट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता डीजे ब्लैक कॉफी भी लाइव परफॉर्म करेंगे. उनके सेटअप के लिए साउंड सिस्टम विशेष रूप से यूरोप से मंगवाया गया है, ताकि परफॉर्मेंस का इंटरनेशनल ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके.

एयरपोर्ट और सुरक्षा प्रबंधन<br />महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक से मेहमानों की आवाजाही के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.वीवीआईपी मूवमेंट के कारण चार्टर विमानों का सिलसिला गुरुवार से ही जारी है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, क्योंकि इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे – डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी अपने परिवार सहित शामिल होंगे.
First Published :
November 21, 2025, 13:12 IST
homerajasthan
लेकसिटी में रॉयल वेडिंग — हर जगह अलग कार्यक्रम, हर लोकेशन पर शाही रौनक



