Rajasthan
उदयपुर में रॉयल वेडिंग का जलवा! डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे जगमंदिर, शुरू हुई शाही रस्में

उदयपुर में रॉयल वेडिंग का जलवा! डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे जगमंदिर, शुरू हुई शाही रस्में
Udaipur Royal Wedding: उदयपुर में शाही शादी का माहौल चरम पर है, जहां जगमंदिर पैलेस में नेत्रा मंटेंना और वामसी गडीराजू की वैवाहिक रस्में शुरू हो गई हैं. पिछोला झील के बीच स्थित यह आइलैंड पैलेस अपनी भव्यता के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसी बीच डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर के पहुंचने से समारोह और भी चर्चा में आ गया है. मेहमानों के स्वागत, पारंपरिक संगीत, राजस्थानी आयोजनों और शानदार सजावट के साथ यहां माहौल पूरी तरह रॉयल दिख रहा है. दंपत्ति जगमंदिर में शाही रीति से 7 फेरे लेंगे.
homevideos
उदयपुर में रॉयल वेडिंग का जलवा! डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे जगमंदिर, शुरू हुई शाही रस्में




