ट्रेन नंबर 15228 में अचानक घुसी आरपीएफ-जीआरपी, जनरल और एसी बोगी में एकसाथ एक्शन, हुआ बड़ा खुलासा
हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर से 25 बच्चों को ट्रेन से लेकर बेंगलुरु जा रहे थे 5 मानव तस्कर.ट्रेन की एसी बोगी में छिपे बैठे थे सभी तस्कर, RPF की टीम ने दबोच लिया.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस से 5 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, ट्रेन के जेनरल बोगी से बंगलौर ले जाए जा रहे 25 बच्चों को भी तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है. मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के रहने वाले इन सभी बच्चों चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया गया है, और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं पांचो तस्करों को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
पूरे मामले को लेकर RPF इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि 15228 के जेनरल बोगी में कई बच्चे हैं, जिसके बाद RPF-GRP और बचपन बचाओ की टीम ने जाकर उन बच्चों का रेस्क्यू किया. वहीं, बच्चों के निशानदेही पर उसी ट्रेन के AC बोगी में बैठे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी बच्चों को बंगलौर में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था.
आपको बता दें कि हाल के दिनों में लगातार मानव तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. एक साल में 44 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, वहीं अबतक करीब 400 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें दलाल के साथ करीब 160 बच्चों को बचाया गया है. सोनपुर रेल मंडल के कमांडेंट अमिताभ ने कहा कि मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने 25 किशोरी का मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और 5 मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस साल मानव तस्करी को लेकर यह 12वां ऑपरेशन था.
आरपीएफ के अनुसार, छापेमारी कर रही आरपीएफ टीम, जीआरपी और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने मुक्त कराए गए किशोरों की निशानदेही पर एसी बोगी से मानव तस्करों को पकड़ा. सभी के पास से मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के टिकट मिले. वहीं, बच्चों के पास जनरल डब्बे के टिकट थे. इन्हें जनरल बोगी में बिठाया भी गया था. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अतिरिक्त जमादार महेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी शिवनाथ शंभूनाथ शाह, आरक्षी रितेश कुमार और लाल बाबू खान समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
Tags: Bihar latest news, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:08 IST