RPSC भर्ती परीक्षा में हुआ ये अहम बदलाव, OMR शीट में अब 4 की जगह होंगे 5 ऑप्शन, देखें यहां पूरी डिटेल

RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RPSC भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत परीक्षा में अब हर सवाल का जवाब देना होगा. अगर कोई भी उम्मीदवार किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं, तो निगेटिव मार्किंग होगी. यह नियम RPSC की अगली भर्ती परीक्षा से लागू होगी.
RPSC परीक्षा में अब ये होंगे नियम
RPSC द्वारा आयोजित होने वाली अब तक की परीक्षा में 4 ऑप्शन होते थे. लेकिन अब से परीक्षा में 5 ऑप्शन मिलेंगे. इस 5वें ऑप्शन में सवाल नहीं करने की सहमति शामिल हैं. इसका मतलब ये हुआ कि यदि कोई भी उम्मीदवार इस सवाल का जबाव नहीं देना चाहते हैं, तो वे 5वें ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हर प्रश्न का देना होगा उत्तर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आगामी होने वाली भर्ती परीक्षा से यह नियम लागू हो जाएगा. अब से RPSC भर्ती परीक्षा में हर प्रश्न के 5 ऑप्शन दिए जाएंगे. इन पांच ऑप्शन में से OMR Sheet में केवल एक गोले को बॉल पॉइंट पेन से कलर करना होगा. सभी प्रश्नों का अब उत्तर देना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो 5वें ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि किसी भी विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो 1/3 प्रति प्रश्न अंक काटे जाएंगे. इसके अलावा यदि 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के विकल्प का चयन नहीं करते हैं, तो परीक्षा में आपको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
सेलेक्शन होने तक सुरक्षित रखें OMR शीट
परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवार अपनी OMR Sheet एग्जाम इंवेलिजेटर को देना होगा. इसके बाद इंवेलिजेटर OMR शीट की मूल कॉपी अपने पास रखकर कार्बन कॉपी उम्मीदवारों को रिटर्न कर देगा, जिसे सेलेक्शन प्रोसेस समाप्त होने तक सुरक्षित रखें. RPSC द्वारा मांगे जाने पर इसे प्रस्तुत करना होगा.
ये भी पढ़ें…
दिल्ली पुलिस और CAPF SI उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा हुआ ये अहम बदलाव
गेट 2024 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं कर पाएंगे अप्लाई
.
Tags: Exam
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 10:31 IST