RPSC 3rd Grade Teacher Bharti: इस दिन मिलेगी राजस्थान टीचर भर्ती की नियुक्ति पत्र, आज से काउंसलिंग शुरू, यहां देखें डिटेल
RPSC 3rd Grade Teacher Recruitment: राजस्थान टीचर भर्ती की परीक्षा में जो भी उम्मीदवार पास हुए हैं, उन्हें 14 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में काउंसलिंग का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. शिक्षक सीधी भर्ती 2022 के अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. जिले को आवंटित उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों का आदान प्रदान किया जाएगा. 14 जून को उम्मीदवारों को नियुक्ति व पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इसके बारे में जानकारी दी है.
राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार शिक्षा पोर्टल द्वारा घोषित की गई थी. उम्मीदवार राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन किए थे. इस भर्ती के जरिए थर्ड ग्रेड टीचर के तहत कई पदों पर बहाली की गई थी.
राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती के लिए देना पड़ा था आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 450 रुपयेओबीसी (एनसीएल)/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 350 रुपयेएससी/एसटी/बीपीएल उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 250 रुपये
इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमाराजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन किए थे, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए थी. सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट है.
ये भी पढ़ें…12वीं के बाद दो साल का ड्रॉप, इन किताबों पर किया फोकस, अब बनी नीट टॉपर, यहां से करना चाहती हैं MBBSबिना लिखित परीक्षा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी पाने का मौका, बस करना होगा ये काम, 67000 से अधिक है सैलरी
Tags: Government teacher job, Teacher job
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 14:10 IST