RPSC Exam Dates 2024 Sarkari Naukri: आरपीएससी ने जारी की कई परीक्षाओं की डेट, अभ्यर्थी यहां देख लें पूरा शेड्यूल
अशोक सिंह भाटी/अजमेर. RPSC Exam Dates 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जुड़ी अहम खबर है. आरपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं ने परीक्षा तिथि जारी कर दी है. आयोग ने कॉलेज शिक्षा के सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन व PTI के विभिन्न विषयों की परीक्षा तिथि घोषित की है (Sarkari Naukri). जिसके बाद इन परीक्षाओं का शेड्यूल आयोग ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है.
आरपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 17 मार्च से 2 जून तक आयोजित होंगी 42 विषयों की परीक्षा. जिसके तहत 17 मार्च को हिंदी सहित 10 विषयों की परीक्षा, 31 मार्च को संगीत, सिंधी सहित 5 विषयों की परीक्षा, 16 मई को राजनीति विज्ञान, 17 मई को इतिहास, 18 मई को भूगोल, 19 को भौतिक विज्ञान/संस्कृत/ लोक प्रशासन, 20 मई को अकाउंट और बिजनेस स्टेटिक्स व बॉटनी की परीक्षा होगी.
वहीं 21 मई को अंग्रेजी सहित तीन विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 22 मई को केमिस्ट्री सहित चार विषयों की परीक्षा. 23 मई को गणित सहित तीन विषयों की परीक्षा. 24 मई को लाइब्रेरियन, 28 को व्यवसायिक प्रशासन, 29 को अर्थशास्त्र, 30 को समाजशास्त्र, 31 को PTI, 1 जून को मनोविज्ञान/कला इतिहास, 2 जून को दर्शनशास्त्र/गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने ये जानकारियां दी हैं. अभ्यर्थी शेड्यूल के डिटेल लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
High Court Bharti 2024: हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी, 1 लाख से अधिक सैलरी, बस होनी चाहिए ये योग्यता
Indian Army Agniveer Bharti: आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर के लिए आवेदन शुरू, इस Link से भरें फॉर्म
.
Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 20:23 IST