Rajasthan
RPSC Katara’s chamber will reveal the real secret of Paper Leak | RPSC Paper Leak : कटारा का चैंबर एसओजी को उगलेगा नकल का असली राज
जयपुरPublished: Apr 20, 2023 08:46:08 pm
Rpsc Paper Leak : एसओजी जल्द बाबूलाल के चैंबर, कंप्यूटर, लैपटॉप और पत्रावलियां खंगालने की तैयारी में है। आयोग में सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार जारी हैं।
RPSC Paper Leak : सीएम गहलोत ने कहा युवाओं के हितों से खिलवाड़ मंजूर नहीं, लोग बोले मजे की बात तो तब है जब…!
Rpsc Paper Leak : पेपर लीक कांड मामले की लपटें राजस्थान लोक सेवा आयोग तक पहुंच रही हैं। बुधवार को सदस्य बाबूलाल कटारा का चैंबर बंद रहा। आयोग कार्यालय के समक्ष सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा। उधर, एसओजी जल्द बाबूलाल के चैंबर, कंप्यूटर, लैपटॉप और पत्रावलियां खंगालने की तैयारी में है। आयोग में सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार जारी हैं।