RPSC Paper Leak: Copycat gang also sells fake degree for contract job | RPSC Paper Leak: संविदा और प्राइवेट नौकरी के लिए डेढ़ लाख में फर्जी डिग्री भी बेचता है नकल गिरोह
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 08:41:05 am
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान में बेरोजगारों से खिलवाड़ करने वाले गिरोह निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए फर्जी डिग्रियां बेच रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए पेपर आउट करवा रहे हैं। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित भूपेन्द्र सारण के जयपुर आवास पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। भूपेन्द्र सारण और दूसरा आरोपी सुरेश ढाका अभी पकड़ में नहीं आए

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान में बेरोजगारों से खिलवाड़ करने वाले गिरोह निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए फर्जी डिग्रियां बेच रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए पेपर आउट करवा रहे हैं। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित भूपेन्द्र सारण के जयपुर आवास पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। भूपेन्द्र सारण और दूसरा आरोपी सुरेश ढाका अभी पकड़ में नहीं आए।