Vasant Panchami Puja ma saraswati mantra to pass exam saraswati puja mantras for knowledge intelligence success to students | मां सरस्वती के इस मंत्र से परीक्षा में होंगे उत्तीर्ण, विद्या, बुद्धि और सफलता के ये हैं विशेष मंत्र

भोपालPublished: Feb 13, 2024 02:33:27 pm
Vasant Panchami: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से स्टूडेंट्स को विद्या, बुद्धि और सफलता मिलती है। धर्म ग्रंथों में इसके लिए मां सरस्वती के मंत्र बताए गए हैं। आइये जानते हैं वसंत पंचमी पर पूजा के दौरान विद्यार्थी किन सरस्वती मंत्रों से मां का ध्यान करें, जिससे वे प्रसन्न होकर विद्यार्थियों को विद्या, बुद्धि और परीक्षा में सफलता का वरदान दें..
मां सरस्वती के इस मंत्र से परीक्षा में होंगे उत्तीर्ण
सरस्वती पूजा के मंत्र
1. सरस्वती ध्यान मंत्र
ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम् ।
हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ ।।
2. परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी,
त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबू कंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणंभूषिता,
महासरस्वती देवी, जिव्हाग्रे सन्नी विश्यताम् ।।
शारदायै नमस्तुभ्यं , मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।