RPSC RAS Mains 2023 Exam Date: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा की नई डेट जारी, इस तारीख को होगा एग्जाम

जयपुर, (भाषा) RPSC RAS Mains 2023 Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित कर दी है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होने वाली थी. जिसे आयोग ने संशोधित कर 20 और 21 जुलाई कर दी है.
आरपीएससी के एक बयान में बताया कि पूर्ण आयोग की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्य परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर 20 और 21 जुलाई कर दिया गया है. गौरतलब है कि परीक्षा के अभ्यर्थी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई और तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
Constable Recruitment 2024: पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्तियां, 45 साल उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन
.
Tags: Competitive exams, RPSC Results, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 21:19 IST