cVIGIL APP- चुनाव आचार संहिता लगते ही 48 घंटे में 273 शिकायतें दर्ज,सबसे ज्यादा शिकायतें नेताओं के पोस्टर-बैनर लगाने की | LOK SABHA ELECTION-2024

अवैध पोस्टर बैनर के संबंध में सबसे ज्यादा शिकायतें— गुप्ता ने बताया कि 144 शिकायतें अवैध पोस्टर बैनर के संबंध में प्राप्त हुई इनमें से जिनमें से 98 पर कार्रवाई कर दी है। । 44 शिकायतें खारिज कर दी गयी तथा शेष 2 पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। गुप्ता ने कहा कि सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 74 शिकायतें टोंक जिले से प्राप्त हुईं। और सबसे ज्यादा कार्यवाही भी टोंक जिले के रिटर्निंग आफिसर्स ने की हैं। यहां 64 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से 100 मिनट की समय सीमा में शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है।
इस तरह करता है सी-विजिल ऐप काम
‘सी-विजिल’ ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत दर्ज होने के 100 मिनट में संबधित अधिकारी शिकायत का समाधान कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखने का भी ऐप में प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।