Sports
Rohit sharma said we were not brave after losing to england in Hyderabad test | IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद दुखी हुए रोहित शर्मा, भारतीय टीम को बताया ‘कायर’

नई दिल्लीPublished: Jan 28, 2024 07:02:36 pm
मैच के बाद रोहित ने कहा, ”ये बताना बड़ा मुश्किल है कि ग़लती किधर हुई है। 190 रन की बढ़त लेने के बाद, हमें लगा था कि हम गेम में हैं। लेकिन ऑली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की और हमारे हाथ से मैच खीच लिया। किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा भारत में खेली गई यह अबतक की सबसे अच्छी पारी है।’
Rohit sharma India ve England: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से गवां दिया। इस हार से दुखी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंग्लिश उपकप्तान ओली पोप की तारीफ की और भारतीय टीम को कायर बताया।