RPSC : आठ विषयों के लिए 2129 टीचर की निकली भर्ती, शुरू हो गया आवेदन, मिलेगी बढ़िया सैलरी
RPSC School Teacher Bharti : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2129 सीनियर टीचर ग्रेड II की भर्ती निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. सरकारी स्कूल में सीनियर टीचर पद पर भर्ती होना है, तो राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर 24 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है.
सीनियर स्कूल टीचर की भर्ती आठ विषयों- हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत पंजाबी और उर्दू के लिए हो रही है. इसमें सबसे अधिक 694 वैकेंसी मैथ्स विषय के लिए है. इसके बाद 350 वैकेंसी साइंस विषय के लिए है.
RPSC School Teacher Bharti : सीनियर टीचर की वैकेंसी
विषय टीचर की वैकेंसी हिंदी288अंग्रेजी327गणित694विज्ञान350सामाजिक विज्ञान88संस्कृत309पंजाबी64उर्दू09कुल वैकेंसी 2129
RPSC School Teacher Bharti : सीनियर टीचर पदों के लिए योग्यता
राजस्थान में निकली सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी का वर्किंग नॉलेज और राजस्थानी संस्कृति से परिचित होना चाहिए.
ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ एुजकेशन में डिग्री या डिप्लोमा भी कोर्स भी किया होना जरूरी है.
RPSC School Teacher Bharti : उम्र सीमा
सीनियर टीचर ग्रेड II भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 साल से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
RPSC School Teacher Bharti : कैसे होगा चयन
सीनियर टीचर ग्रेड II पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जरूरत पड़ने पर मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति भी अपनाई जा सकती है.
RPSC सीनियर टीचर ग्रेड II भर्ती नोटिफिकेशन 2024
ये भी पढ़ें
Railway Group D Bharti 2025: रेलवे में 32000 से ज्यादा नौकरियां, जारी हो गया ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन, जानें योग्यता
Railway Group D Bharti : रेलवे ग्रुप डी भर्ती में आते हैं कौन-कौन से पद, वेतन और भत्ते भी जानें
Tags: Government jobs, Government teacher job, Rajasthan news, Rpsc
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:04 IST