Rajasthan

RPSC ने जारी किया आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट, जनरल की 71.59% और OBC की 63.98% रही कटऑफ

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 21, 2025, 20:02 IST

RAS PRE Result : एग्जाम में जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59% और फीमेल की 69.80% रही, आपको बता दें आरएएस प्री 2024 एग्जाम में 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RASप्री का रिजल्ट, 1680 छात्र अयोग्य घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार शाम RAS-प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी किया. 

हाइलाइट्स

RPSC ने RAS प्री 2024 का रिजल्ट जारी किया.जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59% रही.3.75 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग आयोजित होने वाली आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है, 2 फरवरी को एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, आज RPSC ने आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया हैं, एग्जाम में जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59% और फीमेल की 69.80% रही, आपको बता दें आरएएस प्री 2024 एग्जाम में 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी, जिसमें से आयोग ने रिजल्ट घोषित करते हुए एग्जाम में 10 प्रतिशत सवालों का जवाब नहीं देने के कारण 1680 कैंडिडेट्स को अयोग्य घोषित किया है.

आपको बता दें RAS भर्ती 733 पदों पर निकाली गई थी, आरएएस प्री 2024 एग्जाम के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर 1096 कर दी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली, आपको बता दें इस एग्जाम के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद हैं.

ये रही आरएएस प्री 2024 कट ऑफराजस्थान लोक सेवा आयोग ने सभी कैटिगरी में रिजल्ट जारी किया हैं जिसमें आरएएस प्री 2024 एग्जाम में सामान्य (अनारक्षित) में कट-ऑफ 71.59 रही, सामान्य (SA) में कट ऑफ 65.32 रही, वहीं अनुसूचित जाति में कट ऑफ 63.98 रही, अनुसूचित जाति (SA) में कट ऑफ 55.48 रही, अनुसूचित जनजाति में कट ऑफ 67.56 रही, अनुसूचित जनजाति (SA) की कट ऑफ 46.98 रही, OBC केटेगरी में कट ऑफ 71.59 रही, MBC केटेगरी में कट ऑफ 71.59 रहीं और EWS 71.59 रहीं, अगर बात करें महिलाओं की कैटेगरी में तो सामान्य (अनारक्षित) में कट-ऑफ 69.80 रही, सामान्य (SA) में कट ऑफ 62.19 रही, वहीं अनुसूचित जाति में कट ऑफ 59.51 रही, अनुसूचित जनजाति में कट ऑफ 63.98 रही, अनुसूचित जनजाति (SA) की कट ऑफ 42.51 रही, OBC केटेगरी में कट ऑफ 69.80 रही, MBC केटेगरी में कट ऑफ 63.98 रहीं और EWS 69.80 रहीं.

एग्जाम के 18 दिन बाद जारी हुआ रिजल्ट आपको बता दें राजस्थान लोक सेवा आयोग आयोजित होने वाली आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट एग्जाम के 18 दिन बाद घोषित हुआ हैं, आयोग ने एग्जाम के 5 घंटे बाद हु पेपर की आंसर-की जारी कर दी थी, इस साल से पहले आयोजित हुई आरएएस प्री एग्जाम्स का रिजल्ट लगभग इतने ही समय में जारी हुआ था, आपको बता दें आरएएस प्री 2024 एग्जाम में 6 लाख 75 हजार 80 रजिस्टर्ड कैंडिडेट ने फार्म भरा था, उसमें से 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए, आपको बता दें आरएएस प्री एग्जाम में राजस्थान के प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 68.09% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही थी, और सबसे कम नागौर में 51.02% अभ्यर्थी शामिल थे, बात करें राजस्थान की तो एग्जाम में ओवर ऑल 55.65 प्रतिशत उपस्थिति रही थी.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 21, 2025, 20:02 IST

homecareer

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RASप्री का रिजल्ट, 1680 छात्र अयोग्य घोषित

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj