RPSC SI answer keys Another chance to raise objections against SI answer keys


RPSC SI answer keys: जिन उम्मीदवारों ने पहले आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, वे 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं.
RPSC SI answer keys: RPSC, सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा की आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की लिंक फिर से एक्टिव करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, वे 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RPSC SI answer keys: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा (rpsc si recruitment 2021) की आंसर की (RPSC SI answer keys) के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की लिंक फिर से एक्टिव करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, वे 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि RPSC एसआई/प्लाटून कमांडर परीक्षा (rpsc si recruitment 2021) 13 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. जिसके बाद सभी छह पेपर की RPSC SI answer keys 11 अक्टूबर को जारी की गई थी. जिसके लिए 12 से 14 अक्टूबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. जिसके लिए अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि 14 अक्टूबर को वेबसाइट पर अतिरिक्त लोड के कारण एसएसओ पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था.
RPSC SI answer keys: रोल नंबर के अनुसार दर्ज कराएं आपत्ति
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के रोल नंबर के अनुसार आपत्ति दर्ज कराएं. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को उसी तिथि के मास्टर सेट का चयन करके आपत्ति दर्ज करना होगा. यह संलग्न नहीं करने पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स सर्टिफिकेट्स पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवार आपत्ति दर्ज नहीं करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी, राजस्थान,पंजाब और छत्तीसगढ़ में निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां
IBPS PO Recruitment: बैंक PO के 4135 पदों पर भर्ती शुरू, जानें सभी जरुरी बातें
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.