राजस्थान में तेज अंधड़ को लेकर अलर्ट, 50 Km की रफ्तार से चलेगी हवा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राहुल मनोहर/सीकर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण गुरुवार को सुबह से ही कई जिलों में बादलों का दबाव बना रहा. दोपहर बाद 40 से 50 किमी अंधड़ के साथ कई इलाकों में सीजन की पहली बारिश हुई.
सीकर जिले के कई हिस्सों में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण गर्मी के असर में कमी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.5 व न्यूनतम 18.5 डिग्री था.
चूरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला. करीब 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चली. चूरू के अलावा रतनगढ़ में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. तारानगर, सरदारशहर, सादुलपुर, सुजानगढ़ व बीदासर में तेज हवा चली. गुरुवार को चूरू जिले का अधिकतम तापमान 39.6 एवं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा. इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 40.4 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री था.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर में बादल छाए. दोपहर करीब 3 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल. इस दौरान जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे शाम को गर्मी का असर कम हो गया. गुरुवार को जिले के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ 38.8 डिग्री हो गया और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री पर ही स्थिर रहा.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 19 अप्रैल तक पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा. इस दौरान शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कई स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है. 13 व 14 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ 50 व 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कहीं-कहीं तेज अंधड़ चलने की संभावना है.
इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा 15 अप्रैल को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 अप्रैल से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
.
Tags: Bad weather, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 11:56 IST