RR vs KKR: डिकॉक की दमदार पारी, राजस्थान पर पड़ी भारी, छक्के से दिलाई केकेआर को जीत

Last Updated:March 26, 2025, 23:00 IST
केकेआर की जीत में क्विंटन डि कॉक ने अहम भूमिका निभाई. डिकॉक ने शानदार अर्धशतक जड़ा. केकेआर की इस सीजन पहली जीत है. इससे पहले उसे अपने पहले मैच में हार मिली थी. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर…और पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की.
हाइलाइट्स
क्विंटन डी कॉक ने मैच विनिंग पारी खेली राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
नई दिल्ली. अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्विंटन डिकॉक की बेहतरीन पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रायल्स को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर की आईपीएल के इस सीजन 2 मैचों में यह पहली जीत है जबकि राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार मिली. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से रखे गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. केकेआर की जीत में क्विंटन डिकॉक ने अहम भूमिका निभाई. डिकॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने छक्का जड़कर केकेआर को जीत दिलाई.
क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंदों पर 8 चौकों और6 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन का योगदान दिया. केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुनील नरेन की जगह शामिल किए गए मोईन अली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे आईपीएल, 1 प्लेयर को 23.75 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा
वह तैयार नहीं… शुभमन गिल की खराब कप्तानी पर फूटा सहवाग का गुस्सा, बताया कहां हुई चूक
इससे पहले, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया. टीम के दिग्गज सुनील नारायण की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन को केकेआर के लिए पदार्पण करने का मौका मिला. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये. यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया.
बारासपारा मैदान की पिच पर गेंद रूक कर आ रही थी. और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान के बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर सामंजस्य बैठाने के लिए संघर्ष करते दिखे. चक्रवर्ती और अली ने पावरप्ले के तुरंत बाद लगातार ओवरों में दो-दो विकेट चटका कर रॉयल्स के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (33/2) महंगे रहे लेकिन उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिये. रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन (11 गेंद पर 13 रन) को पावरप्ले में यॉर्कर से आउट किया और फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आये शुभम दुबे (नौ) को सस्ते में आउट किया.
हर्षित राणा (36/2) ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने ध्रुव जुरेल की 28 गेंद की पारी को खत्म करने के बाद खतरनाक शिमरोन हेटमायर को सिर्फ सात रन पर चलता किया.जोफ्रा आर्चर ने सात गेंदों पर 16 रन की तेज पारी खेली जिससे टीम 150 रन के आंकड़े तक पहुंचा सकी. वह आखिरी ओवर में स्पेंसर जॉनसन (42/1) का शिकार बने.राजस्थान की टीम पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 54 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. इस समय जायसवाल के साथ रियान क्रीज पर मौजूद थे.कार्यवाहक कप्तान रियान ने हर्षित और वैभव के खिलाफ छक्के जड़ कर अपने इरादे जाहिर किये.
जायसवाल ने 19 रन पर जीवनदान मिलने के बाद छक्का लगाकर पावर प्ले का खत्म किया.चक्रवर्ती ने सातवें ओवर में 113 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद पर रियान को आउट किया जबकि मोईन ने जायसवाल की चलता कर मैच का रुख मोड़ दिया. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने अपना प्रभाव जारी रखते हुए वानिंदु हसरंगा (चार) को आउट किया, जिन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. 15 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी गति नहीं पकड़ पाई और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने मे नाकाम रही.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 23:00 IST
homecricket
डिकॉक की दमदार पारी, राजस्थान पर पड़ी भारी, छक्के से दिलाई केकेआर को जीत