RR vs PBKS: भीषण गर्मी-बम की धमकी से भी नहीं डरे जयपुर के क्रिकेट फैंस, बोले-वैभव सूर्यवंशी को देखने आए

जयपुर. ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब फिर से आईपीएल के बचे हुए मैच शुरू हो गए हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच होने जा रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. क्रिकेट फैंस भीषण गर्मी में भी दूर-दूर से मैच देखने पहुंच रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन दर्शकों में मैच देखने का उत्साह बरकरार है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL का री-शेड्यूल जारी किया था, जिसके अनुसार अब जयपुर में तीन मैच आयोजित होंगे. राजस्थान का इस सीजन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे दर्शकों में मायूसी है. लोकल-18 ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने आए दर्शकों से बात की. फैंस का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है, लेकिन वह वैभव सूर्यवंशी और अन्य खिलाड़ियों को खेलते देखने पहुंचे हैं, जिन्होंने जयपुर में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.
उन्हें उम्मीद है कि आज राजस्थान रॉयल्स जीत के साथ अपना सफर जयपुर में खत्म करना चाहेंगी. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए अपने 12 मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है और छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स पूरी तरह तैयार है.
धमकियों से नहीं डरे जयपुर के क्रिकेट फैंसबम की धमकियों के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आईपीएल मैच शुरू होते ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं. 8 और 12 मई के बाद 13 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं. ये सभी धमकियां ईमेल की ओर मिली थीं, जिसके बाद प्रशासन ने स्टेडियम की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बावजूद मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है.
मैच के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्टेडियम के अंदर जाने वाले लोगों और गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. स्टेडियम के चारों गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात है. लोकल-18 ने मैच से पहले स्टेडियम के बाहर दर्शकों से बम की धमकियों को लेकर बात की. दर्शकों का कहना है कि स्टेडियम में मैच से पहले इस प्रकार की धमकियां निराधार हैं और केवल डर का माहौल बनाने के लिए दी जा रही हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के भी फैंस पहुंचेजयपुर में आज के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का समर्थन करने के लिए भी फैंस पहुंचे हैं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन से लोग खुश नहीं थे और वे केवल अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम आए हैं.
जयुपर में अभी 2 मुकाबले और भी होंगेजयपुर में पंजाब किंग्स के दो और मैच होंगे. 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जिससे जयपुर के दर्शकों को रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने का मौका मिलेगा. जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है, जहां राजस्थान रॉयल्स के कुल पांच मैच होने थे. इनमें से अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच को लेकर जयपुर में दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं.
संजू सैमसन को भी मिल सकता है मौकाखासतौर पर टीम में लंबे समय से चोटिल चल रहे संजू सैमसन ने भी स्टेडियम में मैच खेलने की उम्मीद जताई है. वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और 18 मई को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं. आखिरी मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में दक्षिण अफ्रीकी मीडियम पेसर क्वेना और टीम के साथ नए जुड़े लहुआन प्रिटोरियस और नांद्रे बर्जर भी शामिल हो चुके हैं.