Rajasthan

RRB ALP Vacancy: रेलवे में ड्राइवर बनने का शानदार मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, कल से करें आवेदन

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है. पहले यह प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली थी, जिसे अब 12 अप्रैल 2025 तक टाल दिया गया है. यह जानकारी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के माध्यम से दी गई है. हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के विभिन्न RRB जोनों में कुल 9,970 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं, खासकर वे जो पिछले चक्र में आवेदन नहीं कर सके थे.

रेलवे में भरे जाने वाले पदमध्य रेलवे- 376 पदपूर्वी रेलवे- 868 पददक्षिणी रेलवे- 510 पदपश्चिमी रेलवे- 885 पददक्षिण पूर्वी रेलवे- 921 पदउत्तर रेलवे- 521 पदपूर्वोत्तर सीमांत- 125 पदपूर्व मध्य रेलवे- 700 पदउत्तर मध्य रेलवे- 508 पदपश्चिम मध्य रेलवे- 759 पददक्षिण पूर्व मध्य- 568 पददक्षिण मध्य रेलवे- 989 पदउत्तर पूर्वी रेलवे- 100 पदउत्तर पश्चिमी रेलवे- 679 पदमेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पदकुल पदों की संख्या- 9,970

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने की योग्यताउम्मीदवारों को निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए. इसके बार में विस्तार से देख सकते हैं.कक्षा 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.कक्षा 10वीं पास और तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले भी आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री (संबंधित क्षेत्र में) रखने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो कोई भी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी 1 जुलाई 2025 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्कसामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये (CBT 1 में उपस्थित होने पर 400 वापस)SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: 250 रुपये (CBT 1 में शामिल होने पर पूरी राशि वापस)

ऐसे होगा सेलेक्शनCBT 1 – प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (75 प्रश्न, 1 घंटा)CBT 2 – दो भागों में मुख्य परीक्षाभाग A: 100 प्रश्न (90 मिनट)भाग B: 75 प्रश्न (60 मिनट), ट्रेड विषय सेCBAT – कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (केवल चयनित उम्मीदवारों के लिए)डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा – फाइनल फेजCBAT में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा, जबकि CBT 1 और CBT 2 में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी.

Aadhar वेरिफिकेशन जरूरीRRB ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने Aadhar डिटेल्स को कक्षा 10वीं की मार्कशीट से मिलान करें. नाम या जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में देरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें…स्टील के हौसले और सपनों के पंख, दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनीं एयर होस्टेस, आसमान में भरेगी उड़ानआंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर रिजल्ट bie.ap.gov.in पर कल, ऐसे आसानी से करें चेक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj