जबरन निकाह, धर्म-परिवर्तन और फिर धोखा, जयपुर की महिला के शोषण की दर्दनाक कहानी

कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज, एसएचओ लाइन हाजिर
तब पीड़िता कोर्ट पहुंची और फिर कोर्ट के आदेश पर पीड़िता का केस दर्ज हुआ है. आज सोमवार को महिला का मेडिकल कराया गया है. केस दर्ज करने से इनकार करने के आरोपी एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
धर्म परिवर्तन कराया और नाम भी बदला
प्रतापनगर थाना के जांच अधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसके बाद बलात्कार किया. कुछ वक्त कश्मीर में रखने के बाद दिल्ली और फिर भरतपुर लाया. भरतपुर में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया और नाम बदल कर सोनम कर दिया. बेटे का नाम भी सरफराज रख दिया. फिर 2017 में उसे जयपुर लाया. एक बच्ची पैदा की और फिर छोड़कर भाग गया. तब से पीड़िता जयपुर में भटक रही थी.
ढेढ़ साल पहले भी नहीं दर्ज की गई थी शिकायत
महिला का आरोप है कि डेढ़ साल पहले भी वह पुलिस के पास शिकायत कराने पहुंची थी, तब भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तब शाहिद के साथ राजीनामा हो गया था. कुछ दिन से वह केस दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही थी, लेकिन दर्ज नहीं किया जा रहा था. राज्य सरकार ने इस पर प्रतापनगर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.