RRB NTPC Result : रेलवे बोर्ड ने जारी किया इस जोन का RRB NTPC रिजल्ट, कितना है पासिंग मार्क्स

RRB NTPC Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा (CEN 01/2019) स्टेज-1 अजमेर जोन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके जरिए नॉन टेक्निकल पापुलर कैटगरी के अंतर्गत आने वाले क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कॉमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर कुल 35281 है. इसके लिए कुल 1.25 करोड़ आवेदन हुए थे.
आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी. आरआरबी ने सीबीटी-1 के सभी सात चरणों के लिए अपनी मेरिट लिस्ट अपनी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दी है.
आरआरबी एनटीपीसी के क्वॉलिफाइंग मार्क्स
आरआरबी क्वॉलिफाइंग मार्क्स के कैलकुलेशन के लिए नॉर्मलाइजिंग मेथड का इस्तेमाल करता है. स्टेज-2 के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए स्टेज-1 एग्जाम के नॉर्मलाइजिंग स्कोर का उपयोग किया जाता है. स्टेज-2 के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स इस प्रकार हैं-
कैटेगरी मिनिमम क्वॉलिफाइंग मार्क्स
जनरल/EWS- 40%
ओबीसी/एसी- 30%
एसटी 25%
आरआरबी सीबीटी-2 परीक्षा
आरआरबी सीबीटी-2 परीक्षा सातवें सीपीसी स्तर यानी लेवल-2, 3, 4, 5 और 6 में प्रत्येक के लिए कठिनाई के स्तर के साथ अलग-अलग परीक्षाएं होंगी. समान वेतनमान वाले सभी पदों की परीक्षा एक साथ होगी. यदि किसी उम्मीदवार के पास अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुासर एक से अधिक पद के लिए योग्यता है उसे एक से अधिक परीक्षाएं देनी होगी.
ये भी पढ़ें:
नीट परीक्षा में कितने नंबर लाने पर बनेंगे डॉक्टर? 2023 के कटऑफ से समझें गणित
बोर्ड परीक्षा में आएंगे 95% मार्क्स, बस नोट कर लें ये 5 मूल मंत्र
.
Tags: Exam Results, Government jobs, RRB Recruitment
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 16:22 IST