RRB NTPC Salary: आरआरबी एनटीपीसी में कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें क्या करना होता है काम

RRB NTPC Salary: आरआरबी एनटीपीसी की सैलरी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा तय किया जाता है. उम्मीदवार जो भी आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा को पास करते हैं और इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होते हैं, उन्हें विभिन्न प्रकार के भत्तों के साथ सैलरी भी दिया जाएगा. सैलरी के साथ मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते और लाभ आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को सबसे अधिक मांग वाली परीक्षाओं में से एक बनाती हैं. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक अंडरग्रेजुएट पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी 19,900 रुपये है और कुछ पदों के लिए यह 21,700 रुपये भी हो सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें मेडिकल रीइंबर्समेंट भी दिया जाता है.
अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी सैलरी स्ट्रक्चर
उम्मीदवार जिनका चयन अंडर ग्रेजुएट के पद के लिए होता है, उन्हें सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए सैलरी स्ट्रक्चर देख सकते हैं.
पार्टिकुलर | डिटेल |
बेसिक पे | 19,900 रुपये |
ग्रेड पे | 2800 रुपये |
महंगाई भत्ता (मूल वेतन का 28%) | 5572 रुपये |
यात्रा भत्ता (वर्तमान में) | 2016 रुपये |
एचआरए (मूल वेतन का न्यूनतम 8%) | 1592 रुपये |
टोटल पे | 31,880 रुपये |
आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए पोस्ट-वार लेवल
पद | 7वें सीपीसी में लेवल |
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट | 2 |
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट | 2 |
जूनियर टाइम कीपर | 2 |
ट्रेन क्लर्क | 2 |
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क | 3 |
आरआरबी एनटीपीसी में अंडर ग्रेजुएट को क्या करना होता है काम
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सीनियर क्लर्क की सहायता के लिए जिम्मेदार होता हैं. साथ ही उन्हें लैग्वेज में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए और टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए. इसके अलावा इनके वर्क प्रोफ़ाइल में डेटा अपडेशन भी शामिल है.
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के अधीन कार्य करते हैं. यह वित्त और लेखा विभाग में काम करते हैं. इनका काम ड्यूटी प्राप्तियों और खर्च से जुड़े लेनदेन की आंतरिक जांच बनाए रखना होता है. वे डेटा अपडेशन और विभाग के अन्य संबंधित कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होते हैं.
जूनियर टाइम कीपर- जूनियर टाइम कीपर रेलवे टाइम नेटवर्क के साथ तालमेल बिठाकर काम करने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. वह ट्रेनों के समय का रिकॉर्ड रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
ट्रेन क्लर्क- रेलवे यार्ड में प्रत्येक ट्रेन में वैगनों की संख्या की जांच करने के लिए ट्रेन क्लर्क जिम्मेदार माने जाते हैं. उनसे वाहन मार्गदर्शन दस्तावेज़ (वीजीडी) तैयार करने की अपेक्षा की जाती है. वे ट्रेन की स्थिति का रिकॉर्ड भी रखते हैं और रेलवे नेटवर्क टर्मिनल में जानकारी फीड करते हैं. साथ ही सामान संबंधी रिकार्ड भी इनके पास होते हैं.
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- वे यूटीएस या सीआरएस के माध्यम से टिकट जारी करते हैं (सामान या पार्सल की बुकिंग का रिकॉर्ड बनाए रखते हैं). कमर्शियल कम टिकट क्लर्क सीआरएस और यूटीएस के माध्यम से टिकट जारी करने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें…
अगर रखते हैं ये डिग्री, तो बिना परीक्षा आईबी में पाएं नौकरी, बंपर पदों पर हो रही है बहाली
एनडीए में नौकरी पाने की क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, कौन भर सकता है फॉर्म?
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Jobs, Jobs in india, Jobs news, RRB jobs, RRB Recruitment
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 13:23 IST