Rajasthan
Rs 463 crore proposal approved for Diggi, Farm Pound | डिग्गी, फार्म पौण्ड के लिए 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 07:43:53 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
cm ashok gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह स्वीकृति राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत दी गई है।