Rajasthan

RSMSSB : राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर और पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, RSMSSB ने जारी किया शेड्यूल

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 और एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, जूनियर इंस्ट्रक्टर (वर्कशॉप गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग) व जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 20 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन/ मोड में किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.

इसी तरह पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती 2023 के लिए परीक्षा 1, 2 और तीन दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर चेक किया जा सकता है.

Jr. Instructor 2024 : Exam Date and Time (MD,CL/IT,ES,RAC)30-10-2024  Jr.

Jr. Instructor 2024 : Exam Date and Time (WCS,Elec,ED,Fit)

Animal attendant 2023: Exam Date and Time

गोला भरना है जरूरी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को जवाब न देने का विकल्प मिलेगा. नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए चार विकल्प/गोले ए, बी, सी और डी होंगे. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवे गोले E को गहरा करना होगा. यदि पांचो में से कोई गोला नहीं भरा, तो प्रश्न के अंक का एक तिहाई भाग काट लिया जाएगा. 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में कोई भी गोला न भरने पर परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई न कोई गोला भरा है, यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

156 अभ्यर्थी अपात्र घोषित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन भर्ती 2021 के 156 प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है. इन अभ्यर्थियों को एनओसी, डिटेल्स मिसमैच, यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मांगे गए डॉक्यूमेंट्स में कमी और कुछ अन्य कारणों की वजह से अपात्र घोषित किया गया है. जो अभ्यर्थी चयनित होने के बाद सर्विस ज्वाइन कर चुके हैं, बोर्ड उनकी भी जांच कराएगा.

ये भी पढ़ें 

कभी पढ़ाते थे इंजीनियरिंग, प्रोफेसर साहब अब तल रहे पकौड़ा, AI और साइबर सिक्योरिटी की लहर में गई नौकरी

Viral Video : मोमोज, बर्गर और पिज्जा के बीच बिरयानी ने चेंज कर दिया गेम, नर्सरी के बच्चों का वीडियो वायरल

Tags: Exam dates, Government jobs, RSMSSB Recruitment

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 15:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj