RSMSSB CET 12th Level Admit Card 2023: 12वीं सीईटी का एडमिट कार्ड जारी, स्वेटर में नहीं होनी चाहिए जेब, पढ़ें ड्रेस कोड
RSMSSB CET 12th Level Admit Card 2023 Released, RSMSSB CET 12th Level Dress Code Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने 12वीं लेवल सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ऐसे में राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा, (सीनियर सेकेंडरी लेवल) देने जा रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 4, 5 एवं 11 फरवरी 2023 को किया जाना है.
परीक्षा 4, 5 एवं 11 फरवरी को 2 चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसके तहत पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आपके शहर से (अजमेर)
- ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अब गेट एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद संबंधित भर्ती के एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएं.
- अब अपना आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि दर्ज करें. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
- उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. जिससे समय पर एग्जाम हॉल में प्रवेश कर सकें.
- परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले से केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा एवं उचित सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.
- उम्मीदवार अपने साथ प्रोविजनल एडमिट कार्ड एवं फोटो आईडी साथ लेकर आएं. फोटो आईडी के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक लाया जा सकता है.
- परीक्षा केंद्र में केवल वही स्वेटर पहनकर आएं, जिनमें बड़े बटन एवं जेब ना हो. इसके अलावा शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं होना चाहिए.
- परीक्षा केंद्र में स्वेटर एवं स्कार्फ हटाकर तलाशी देनी होगी.
ये भी पढ़ें-
India Post Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में 40,000 से अधिक वैकेंसी, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बंपर भर्तियां
Railway Recruitment 2023: रेलवे में बिना परीक्षा चाहिए नौकरी, तो 4000 भर्तियों के लिए तुरंत भर लें फॉर्म
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Competitive exams, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 15:31 IST