RSMSSB CET 2023: राजस्थान सीईटी को लेकर बोर्ड ने दी उम्मीदवारों को ये खास सुविधा, देखें जरूरी सूचना
RSMSSB CET 2023 Answer Key Result Date: राजस्थान सीईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने स्नातक स्तरीय सीईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का एक अंतिम मौका दिया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में 13 जनवरी से 22 जनवरी तक संशोधन कर सकते हैं.
इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में नाम, माता पिता का नाम, पता, योग्यता, जन्मतिथि, लिंग, फोटो अथवा हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेंगे. वे केवल श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति आदि में संशोधन कर सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
शुल्क भी देना होगा
संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹300 का शुल्क भी जमा करना होगा. इसके अलावा समय सीमा बीत जाने के बाद आवेदन में कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि राजस्थान स्नातक स्तरीय सम्मान पात्रता परीक्षा का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2023 को कराया गया था. वहीं आवेदन में संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड परीक्षा की आंसर की भी जल्द ही जारी करेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिस! 37000 पदों पर होगी बहाली
Sarkari Naukri: UPCL में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना है ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 17:09 IST