RSMSSB CET Answer Key 2023: राजस्थान सीईटी के लिए आंसर की जारी, जान लें अब आगे क्या करना है
RSMSSB CET Answer Key 2023: राजस्थान ग्रेजुएट लेवल सामान्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी सूचना है. राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने ग्रेजुएट लेवल सीईटी परीक्षा की आंसर की रिलीज कर दी है. आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है. जिसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं.
ग़ौरतलब है कि RSMSSB की ओर से CET परीक्षा का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2023 को कराया गया था गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, आप आंसर की पर दिए गए सभी उत्तरों को ध्यान से चेक कर लें और अगर आपको किसी भी उत्तर पर आपत्ति है तो इसे आप दर्ज भी करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 19 जनवरी से 21 जनवरी तक खुली रहेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. ध्यान दें कि प्रति उत्तर 100 रुपए शुल्क भी आपत्ति दर्ज कराने के लिए जमा करना होगा. बता दें कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से पटवारी, सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
बढ़ती ठंड के कारण बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियां बढ़ाने वाले राज्यों की लिस्ट करें चेक
Sarkari Naukri 2023: इन पांच जगहों पर निकली हैं ढेरों सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 11:55 IST