Sawan 2023: सावन में यहां महिलाएं ठाकुर जी को झूलाती हैं झूला, बढ़ जाती हैं झूलों की डिमांड

मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान की धार्मिक नगरी करौली में श्रावण मास के दौरान भोलेनाथ के जयकारे तो सुनाई देते हैं. मगर यहां पर ब्रज संस्कृति से ओतप्रोत होने के कारण सावन की शुरुआत के साथ ही ठाकुर जी भी प्रकृति प्रेम का आनंद झूला झूल कर उठाते हैं. सावन मास की शुरुआत के साथ ही धार्मिक नगरी करौली में तरह-तरह के झूलों की बहार आने के साथ ही सावनी झूलों की मांग भी बढ़ जाती है. अपने-अपने ठाकुर जी को झूला झुलाने के लिए यहां महिलाओं में सावन के दौरान उत्साह दोगुना हो जाता है. इसी वजह से इन दिनों धार्मिक वस्तुओं की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
महिलाएं ठाकुर जी को झूलाती हैं पहले झूला
सावन मास के दौरान पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महिलाएं घर में झूला डालकर झूला झूलती हैं. लेकिन राजस्थान की धार्मिक नगरी करौली में सबसे पहले महिलाएं ठाकुर जी को झूला में विराजमान करती है. उसके बाद स्वयं झूला झूलती है. ठाकुर जी के लिए झूला खरीदने आई महिला गुड्डी गौड़ ने बताया कि सावन में सबसे पहले हम अपने ठाकुर जी को झूला झूल बाते हैं. फिर हम झूला झूलना शुरू करते हैं.
भोलेनाथ की पूजा के साथ झूलों का भी है प्रचलन
धार्मिक सामग्री के व्यापारी गौरव शर्मा का कहना है कि करौली एक धार्मिक नगरी है. यहां सावन माह के दौरान भोलेनाथ की पूजा के साथ झूलों का भी प्रचलन काफी प्रचलित है. सावन की शुरुआत के साथ ही धार्मिक नगरी में सावनी झूलों की मांग बढ़ जाती है. यहां पर महिलाएं बड़े ही प्रेम से सावन की शुरुआत के साथ ही ठाकुर जी को हिंडोला में बैठाना शुरू कर देती है.
जन्माष्टमी तक झूलते हैं झूला
धार्मिक सामग्री के व्यापारी गौरव शर्मा बताते हैं कि सावन की शुरुआत के साथ ही करौली में हरियाली से हरे भरे झूलों की मांग बढ़ने लग जाती है. वह बताते हैं कि यहां पर ठाकुर जी सावन की शुरुआत के साथ ही झूलों में नजर आने लग जाते हैं और जन्माष्टमी तक झूला झूलते हैं.
बाजार में आए तरह-तरह के झूले
धार्मिक सामग्री के व्यापारियों के अनुसार सावन माह के दौरान हरियाली वाले झूले, लाइटिंग वाले झूले, लकड़ी के झूले और पीतल के झूलों की यहां सबसे ज्यादा मांग रहती है. करौली में इन दिनों सावनी झूले ₹80 से लेकर ₹700 तक बिक रहे हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, Sawan
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 19:03 IST