RSMSSB LDC recruitment 2024 : Apply for 4197 posts from February 20 | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक और जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें वेंकेसी और योग्यता

जयपुरPublished: Feb 15, 2024 07:16:07 pm
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। ये रिक्तियां अनुसूचित और गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निकाली गई है। चयन प्रक्रिया लिपिक ग्रेड-2 और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
RSMSSB Junior Assistant LDC recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएससबी), जयपुर ने लिपिक ग्रेड-2 और जूनिय असिस्टेंट के बंपर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 4197 पदों को भरा जाएगा। बोर्ड ने यह भर्ती शासन सचिवालय, राजस्थान लोग सेवा आयोग और राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय के लिए निकाली गई है। कुल पदों में से लिपिक ग्रेड-2 के लिए 645, जबकि जूनियर सहायक के 3552 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। ये रिक्तियां अनुसूचित और गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निकाली गई है।