Rajasthan
rsmssb PTI Vacancy Result 2023 candidate document verification date | PTI भर्ती परीक्षा में पास होने वालों के लिए जरूरी सूचना! इस तरीख तक कराएं डॉक्यूमेंट वेरिफाई
जयपुरPublished: Jun 01, 2023 10:46:18 am
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से निकली PTI भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से निकली PTI भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। इस भर्ती के तहत जनरल कैटेगरी के 4899 पदों पर 3433 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है। अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 147 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंच पाए हैं। कुल मिलाकर 3580 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। इसके साथ ही बोर्ड ने डॉक्युमेंट में कमी के चलते 878 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी की है। इन्हें सात दिनों में एक बार फिर डॉक्युमेंट वेरिफाई करने का मौका दिया गया है।