RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट
RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है. जूनियर इंस्ट्रक्टर रेफ्रिजरेटर एवं एसी टेक्नीशियन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाएं 27, 29 और 30 जून को होने वाली थी. जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब इनका आयोजन अक्टूबर या नवंबर महीने में किया जाएगा. कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही नया कैलेंडर जारी करेगा.
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित की गई हैं. इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा. पहले जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनर टेक्नीशियन) की परीक्षा 27 जून को, फिटर ट्रेड के लिए 29 जून को और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 30 जून 2024 को प्रस्तावित थी.
जूनियर इंस्ट्रक्टर की वैकेंसी डिटेल
राजस्थान कर्मचारी चययन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के कुल 1821 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. पद के अनुसार वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है-
जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल): 38 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रीशियन): 348 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक): 76 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (फिटर): 243 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव): 47 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल डीजल): 199 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन): 71 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (प्लम्बर): 58 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (टर्नर): 42 पदकनिष्ठ प्रशिक्षक (वेल्डर): 139 पद
Tags: Exam postponed, Jobs news, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 20:16 IST