RSMSSB REET 2022 Correction in application form of REET exam by March 12 know details
नई दिल्ली. RSMSSB REET 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -1 और स्तर -2) के पदों पर 48 हजार भर्ती करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक पदों को भरा जाएगा. ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है.
बता दें कि REET 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडों एक्टिव कर दी है. इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी 12 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. अपने आवेदन में सुधार करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देना होगा. RSMSSB REET 2022 परीक्षा फरवरी के अंत में 25, 26, 27, 28 और 1 मार्च को आयोजित की गई थी.
RSMSSB REET 2022: ऐसे कर सकते हैं फॉर्म में सुधार
आपके शहर से (जयपुर)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- यहां यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- आरईईटी 2022 आवेदन फॉर्म में सुधार करें.
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
ये भी पढ़ें-
UPSC Exam Tips: आईएएस अधिकारी बनने के लिए इन किताबों की लें मदद, ऐसे मिलेगी सफलता
UGC NET Exam: यूजीसी नेट परीक्षा इस वजह से हुई प्रभावित, एनटीए ने बताया कारण
RSMSSB REET 2022: इसमें कर सकते हैं सुधार
अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, पोस्ट श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, जिलेवार वरीयता, लिंग एवं वैवाहिक स्थिति यथा विधवा, परित्यक्ता आदि में संशोधन कर सकेंगे. हालांकि आवेदन स्वयं के नाम, माता और पिता के नाम, रीट परीक्षा (लेवल, परीक्षा वर्ष, रोल नंबर), विषय, पते, फोटो एवं हस्ताक्षर इत्यादि में संशोधन नहीं कर सकेंगे. हालांकि आवेदक के नाम, आवेदक के माता और पिता के नाम, पते, फोटो, एवं हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं के संशोधन हेतु (चयन होने की स्थिति में) दस्तावेज सत्यापन के समय ही विचार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam news, Job news, REET exam
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 11:33 IST