RSMSSB VDO Exam 2021 RSMSSB VDO Recruitment exam 2021 Village Development Officer exam guidelines released

RSMSSB VDO Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की तिथि (RSMSSB VDO Exam 2021 Date) घोषित है. साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RSMSSB VDO Admit Card 2021) भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 को किया जाना है.
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है और समय 2 घंटे का होगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
बता दें कि विकास अधिकारी के कुल 3896 पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी.
RSMSSB VDO Exam 2021: परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी इन बातें का रखें विशेष ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं.
RSMSSB VDO Exam 2021: देरी से पहुंचे वालों की नहीं होगी केंद्र में इंट्री
सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहंचना पत्र जैसे आधार कार्ड और वोटर आईडी भी साथ लेकर जाना होगा.
RSMSSB VDO Exam 2021: इन पर लगाया गया है प्रतिबंध
परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं. इन सभी चीजों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.
यह भी पढ़ें –
Income Tax Dept Recruitment 2021: आयकर विभाग में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
Year Ender 2021: कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी, आंकड़ों में समझें पूरा लेखा जोखा
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Exam dates, Exam news, Government jobs, Jobs news