RSMSSB VDO Result 2022 update Know when the result of Rajasthan VDO recruitment exam will come

नई दिल्ली. RSMSSB VDO Result 2022: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, राजस्थान सरकार के द्वारा 27 व 28 दिसंबर को वीडीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. ऐसे में स्टूडेंट्स को बता दें कि वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाना है. रिजल्ट, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 5396 पदों पर भर्ती होनी है. पहले वीडीओ के 3896 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन 1500 पद बाद में बढ़ाए गए थे. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 31 जनवरी को प्रारंभिक लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी. 4 फरवरी तक इस पर आपत्ति दर्ज करने का मौका था. अब फाइनल आंसर की जारी होगी औऱ ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
CTET Result 2021: आज जारी हो सकता है सीटीईटी रिजल्ट, इस तरह से करें चेक
Alia Bhatt Education: इस वजह से छूट गई थी आलिया भट्ट की पढ़ाई, आप भी जानिए स्टेटस
पास होने वाले बैठेंगे मुख्य परीक्षा में
बता दें कि इसी हफ्ते जारी होने वाले वीडियो प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट में पास होने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वीडीओ मुख्य परीक्षा मई 2022 में आयोजित की जाएगी. इसके लिए चयन बोर्ड के द्वारा पहले ही मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam result, Government job, Rajasthan news