The Criminal Who Was Absconding For Two Years Arrested – दो साल से फरार अपराधी गिरफ्तार

वैशाली नगर थाना पुलिस की कार्रवाई

वैशाली नगर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने दो साल कहां फरारी काटी थी। इसके साथ ही पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि मुकदमों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी रायसिंह बेनीवाल और थानाधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी छीतरोली बगरू निवासी राकेश देगड़ा (25) पुत्र श्योजी राम देगड़ा को विशेष प्रयास कर 200 फीट बाइपास अजमेर रोड जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी वैशाली नगर में आई 20 कार विजय कुमार को उसके फर्जी पेन कार्ड, आधार कार्ड, फर्जी फोटो से कंपनी कर्मचारियों ने मिलीभगत कर आई 20 कार लोन स्वीकृत कराया। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था।
Show More